श्री गुरूद्वरा प्रबंधक कमेटी डाकरा देहरादून द्वारा छावनी परिषद देहरादून के अस्थाई कोविड सेंटर को दवाइयों के लिए एक रेफ़्रिजरेटर और दो वाशिंग मशीन भेंट की गई,
हरिशंकर सिंह
देहरादून :श्री गुरूद्वरा साहिब, डाकरा, देहरादून कोरोना काल के इस दौर में सामाजिक एवं धर्मिक संगठन लगातार अपना सहियोग सरकार एवं समाज को दे रहे है। और जब बात हो सिख कौम की तो सिखों ने जब भी समाज पर कोई विपत्ति आई उन्होंने अपने सामाजिक दायित्वो को बखूबी निर्वहन किया।
श्री गुरूद्वरा डाकरा प्रबंधक कमेटी के सदस्य देवेंद्र पाल सिंह ने जनकारी दी की श्री गुरूद्वरा प्रबंधक कमेटी डाकरा देहरादून द्वारा छावनी परिषद देहरादून के अस्थाई कोविड सेंटर को दवाइयों के लिए एक रेफ़्रिजरेटर और दो वाशिंग मशीन भेंट की गई है। छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन ने खुद श्री गुरूद्वरा साहिब डाकरा पहुँच कर सामान प्राप्त किया तथा पवित्र श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के समक्ष समाज पर आई कोरोना महामारी से बचने के लिए अरदास की। श्री गुरूद्वरा साहिब द्वारा ऐसे सभी लोगो की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने के लिए अरदास की गई जिनकी कोरोना से मृत्यु हुई है।
महासचिव सरदार गुरमीत सिंह ने कहा गुरूद्वरा प्रबंधक कमेटी छावनी परिषद को हरसंभव सहियोग के लिए हमेशा तैयार है। इस दौरान प्रबंधक कमेटी ने छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन को सरोपा भेंट किया गया। तनु जैन ने गुरूद्वरा प्रबंधक कमेटी का आभार प्रकट करते हुए कहा उन्होंने देखा है कि पिछले कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी गुरूद्वरा डाकरा द्वारा समाज के कमजोर वर्ग के लिए 71 दिनों तक लंगर सेवा की थी और आज दवाइयों के रेफ़्रिजरेटर आदि सामान उपलब्ध करवाया है इसके लिए वह कमेटी का आभार प्रकट करती है।
इस दौरान गुरूद्वरा प्रबंधक कमेटी के प्रधान दलीप सिंह, महासचिव गुरमीत सिंह, देवेंद्र पाल सिंह, अमरजीत सिंह, जगजीत सिंह, राजेन्द्र कौर सोंधी, हरमिंदर सिंह, गुरदीप सिंह, अंगददीप सिंह, मनीष कुमार, मंजीत सिंह मौजूद रहे।