टेक्नो ने 48 एमपी ट्रिपल रियर कैमरे और ताकतवर हेलियो जी80 प्रोसेसर के साथ स्पार्क 7 प्रो लॉन्च किया

ख़बर शेयर करें -

टेक्नो ने 48 एमपी ट्रिपल रियर कैमरे और ताकतवर हेलियो जी80 प्रोसेसर के साथ स्पार्क 7 प्रो लॉन्च किया
-जिसकी कीमत 9999 रुपये से शुरू होती है

देहरादून। ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड, टेक्नो ने आज अपनी ऑलराउंडर स्पार्क 7 सीरीज का विस्तार करते हुए ऑल न्यू स्पार्क 7प्रो स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की घोषणा की। 1 करोड़ से ज्यादा आनंदित उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ने स्पार्क 7 प्रो को नई तकनीक के शौकीन नौजवानों की सुविधा के लिए लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए वन-स्टॉप सलूशन का काम करेगा, जिससे उपभोक्ताओं की रोजाना की सभी जरूरतें पूरी होंगी। इसमें उपभोक्ताओं को शानदार कैमरा क्वॉलिटी, जबर्दस्त परफॉर्मेंस और अपने क्लास में बेहतरीन डिजाइन मिलेगा।  टेक्नो स्पार्क 7 प्रो सबसे बेहतरीन क्वॉड फ्लैश के साथ 48 एमपी एआई ट्रिपल रियर कैमरे से लैस है और 2000 रेकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। 180 हर्ट्ज की टच सैंपलिंग रेट और 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ मिलने वाला यह स्मार्टफोन ताकतवर हेलियो जी 80 प्रोसेसर से लैस है, जिससे यूजर्स को समग्र रूप से सबसे तेज रफ्तार के स्मार्टफोन के मालिक बनने का अहसास होता है। मौजूदा न्यू नार्मल के बीच देश भर में उपभोक्ताओं की स्मार्टफोन पर निर्भरता  लगातार बढ़ती जा रही है। लोग अपनी रोजाना की सभी पेशेवर और व्यक्तिगत जरूरतों के लिए स्मार्टफोन पर अधिकाधिक निर्भर होते जा रहे हैं। स्पार्क 7 प्रो की बड़े आकार में 6.6 इंच एचडी स्क्रीन और डॉट इन डिस्प्ले के साथ-साथ जबरदस्त 5000 एमएएच की बैटरी की बदौलत उपभोक्ताओं को लम्बी अवधि तक लगातार और सम्मोहक व्यूइंग का आनंद प्राप्त होगा। टेक्नोर स्पार्क 7 प्रो को “स्टॉप एंट नथिंग” की ब्रांड फिलॉस्फी के आधार पर डिजाइन किया गया है। इसके तहत भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतरीन संवेदनात्मक अहसास कराने के लिए नए-नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए जा रहे हैं, जिससे ब्रांड  को भारत में 5,000-10,000 रुपये के सेग्मेंट में टॉप 5 मोबाइल हैंडसेंट कंपनियों में अपनी स्थिति मजबूत करने में भी मदद मिली है।
ट्रांसीऑन इंडिया के सीईओ, अरिजित तालापात्रा ने कहा कि, “अपनी शुरुआत के बाद से ऑफर और पहल के मामले में टेक्नो ने अपने उपभोक्ताओं  को रुपये की वास्तविक कीमत अदा करने की प्रतिबद्धता लगातार कायम रखी है। इसकी झलक टेक्नोर की इस उपलब्धि में मिलती है कि अब टेक्नोि के उपभोक्ताओं की संख्या 1 करोड़ से ज्यादा हो गई है। उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने के अपने वायदे को बरकरार रखते हुए टेक्नो का नया स्पार्क 7 प्रो स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मल्टी टास्किंग करने की जरूरतों को पूरा करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इसमें प्रो लेवल गेमर्स के लिए भी कई सुविधाएं दी गई हैं, जिसमें आकर्षक कीमत पर बिग डिस्प्ले, बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला कैमरे और  पावरफुल प्रोसेसर की सुविधा मिलती है।

Ad