उत्तराखंड में कम होने लगा है कोरोना संक्रमण, पहाड़ के आँकड़े बड़ा रहे हैं चिंता

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले अब धीरे धीरे कम होने लगे हैं। आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2756 थी। इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी कम होने लगी है। आज 81 लोगों ने दम तोड़ा। आज 6674 मरीज हुए ठीक हुए। आज भी देहरादून में संक्रमित सबसे ज्यादा 524 मिले। राज्य केअन्य जिलों हरिद्वार में 200 नैनीताल में 209 पौड़ी गढ़वाल में 109 पिथौरागढ़ में 124 रुद्रप्रयाग में 161 टिहरी गढ़वाल में 264 उधम सिंह नगर में 452 उत्तरकाशी में 109 चंपावत में 74 चमोली में 226 बागेश्वर में 70 और अल्मोड़ा में 234 नए मामले सामने आए है। इस बीच मैदानी जिलों में संक्रमण कै मामलों में कमी आई है। पहाड़ में अभी संक्रमण कम नहीं हो रहा है। पहाड़ी जिले अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, पौड़ी में अभी भी संक्रमण के मामले अधिक आ रहे हैं।

Ad