चतुर्थ राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 16 फरवरी से ओपटिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान में

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। चतुर्थ राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 16 फरवरी को ओपटिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान(बैलपड़ाव) में प्रारंभ होने जा रही। इस संबंध में आहूत प्रैस वार्ता बल्यूटिया कपाउंड कान्फ्रेंस हाल में हुई।
आयोजकों ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चतुर्थ राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2024 का आयोजन एक बार पुनः 16,17 व 18 फरवरी को आपिटमम टेनिस एकेडेमी(रावत फार्मस),चूनाखान, बैलपड़ाव (नैनीताल जनपद) में आयोजित किया जा रहा है। जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के अधयक्ष डा0 समीर वर्मा ने बताया कि आयोजन से सम्बंधित तैयारियां पूरी की जा रही है। रहने व भोजन आदि की उत्कृष्ठ व्यस्थाएं बरार टाईगर रिसोर्ट में की गई हैं। सचिव हेम कुमार पांडेय के अनुसार प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रदेश के जनपद देहरादून, अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ व नैनीताल को मिलाकर लगभग 80 से 85 खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी सम्मिलित हैं।
आईटीएफ खिलाड़ी अविनाश कुंवर जिनकी वर्तमान में 45+ सिंगल्स इवेंट में वर्ड रैंकिंग 48 है, इस के अतिरिक्त विजेंद्र चौहान, लोकेश चुग, सचिन कुमार, सुमित गोयल, भास्कर साह, पी0के0 वालिया,एस0 आर0 गुप्ता रितुराज पटवाल, हेम चंद निखुरपा, अनिल धीमान व अमर जगाती आदि प्रमुख हैं जबकि आल इंडिया फॉरेस्ट मीटस् में मेडल प्राप्त उत्तराखंड प्रदेश, वन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एच0एस0 बिष्ट, हेम कुमार पांडेय, मान सिंह, मोहित सिंह राठौर व देवेन्द्र सिंह बिष्ट भी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता को छः आयुवर्ग अंडर-16, 35 वर्ष से कम (मेंसओपन), 35 से 45 वर्ष, 45 से 55, 55 वर्ष से 65 वर्ष व 65 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में बांटा गया है, अपने आयुवर्ग में सिंगल्स व डबल्स दोनों मैच में खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं, परन्तु अधिकतम 2 इवेंटस में ही खेलने की अनुमति होगी, सभी मैच नाक आउट आधार पर खेले जाएंगे व बैबालोट ‘टीम’ बाल प्रयोग की जाएगी।
कोषाध्यक्ष रजत कुमार सती के अनुसार प्रतियोगिता में एक लाख पच्चीस हजार रुपए नकद पुरस्कार के साथ-साथ आकर्षक ट्राफियां भी प्रदान की जाएंगी, जबकि प्रत्येक खिलाड़ी को टीशर्ट भी गिफ्ट की जाएगी। इस प्रतियोगिता के तकनीकी निदेशक अपने समय के सुप्रसिद्ध खिलाड़ी स्पोर्टस आफीसर, प्रोफेस घनश्याम लाल साह, सेवानिवृत्त, कुमांऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल हैं।
जिला टेनिस एशोसियेशन नैनीताल के संरक्षक व शानदार टेनिस खिलाड़ी, प्रोफेसर डा0 अमित जोशी, कुमांऊ विश्वविद्यालय नैनीताल ने अवगत कराया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्थानीय टेनिस को बुलंदियों पर ले जाने वाले वेदांता नेत्रालय ही इस प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक हैं जबकि कैंप बिल्स रिसोर्ट, रानीखेत, एक्सेल मोटर्स हल्द्वानी, बीएलएम एकेडेमी गोरापडाव, देवभूमि कंसल्टेंट, रानीखेत, दयानंद वाटिका, सती ड्रग हाउस हल्द्वानी, जियोकयू, बाबलाट स्पोर्ट्स कम्पनी, सिग्नेचर विला रूद्रपुर, श्री साई स्किन केयर क्लिनिक रूद्रपुर, हिमालयन स्पोर्टस विलेज जाफरपुर, अग्रवाल राईस मिल, रूद्रपुर, आपटिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव व बरार टाईगर रिसोर्ट, चूनाखान सह प्रायोजक हैं। उत्तराखंड प्रदेश टेनिस एशोसियेशन के प्रेसिडैंट एसपी सिंह, व सेक्रेटरी जनरल विजेंद्र चौहान भी देहरादून से पहुंच रहे हैं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के कर कमलों से होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसपी सिंह, अध्यक्ष यूटीए,देहरादून रहेंगे। प्रेस वार्ता में संदीप तिवारी,वरिष्ठ अधिवक्ता,हाईकोर्ट कोर्ट नैनीताल, एक्जीक्यूटिव मैंबर व एक्सेल मोटर्स के डायरेक्टर हिमांशु कुमार, जिला टेनिस एशोसियेशन के आजीवन सदस्य क्रमशः देवेन्द्र सिंह बिष्ट, सहर्ष पांडेय तथा अक्षय साह व विकास पांडेय आदि उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता के अंत में अमर जगाती, उप सचिव व हर्ष गोयल संयुक्त सचिव (दोंनो डीटीए, नैनीताल) ने सभी का धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad