हल्द्वानी। देश के अन्य हिस्सों के साथ ही उत्तराखंड में भी अब कोविड-19 का कहर कम होने लगा है। अब हल्द्वानी में विवेकानंद हॉस्पिटल ने सामान्य मरीजोंके लिए कल 28 मई से सभी विभागों की ओपीडी एवं आईपीडी शुरू करने का निर्णय लिया है।
वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए सामान्य रोगों के मरीजों जैसे फालिस, ब्रेन स्ट्रोक, सिर में गंभीर चोट, ब्रेन ट्यूमर, गर्भवती महिलाओं, जनरल सर्जरी, हड्डी रोग आदि से संबंधित मरीजों के पूर्ण उपचार हेतु ओपीडी और आईपीडी खोलने का निर्णय लिया गया है।
संस्थान के प्रबन्ध निदेशक एवं वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के साथ-साथ सामान्य मरीज रोग से ग्रसित होने के बाद अभी तक कोविड की वजह से घर से नहीं निकल पा रहे थे, जिस वजह से जनहानि भी हुई। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब सामान्य रोगों के मरीजों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए नॉन कोविड ओपीडी/आईपीडी चलाने जा रहे हैं ताकि पूर्व की भाँति मरीजों का उपचार किया जा सके।