चमोली के पोखरी में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, एसओ समेत, पुलिस, नगर पंचायत और राजस्व कमीॅ घायल

ख़बर शेयर करें -

चमोली। चमोली जिले के पोखरी में वन पंचायत की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने गई नगर पंचायत व राजस्व पुलिस की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया। पथराव में पुलिस टीम के तीन अधिकारियों समेत छह लोग चोटिल हो गए। राजस्व व नगर पंचायत के अधिकारियों को भी चोटें आई हैं।तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है। एसडीएम के कहा है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि नगर पंचायत पोखरी के देवस्थान वार्ड व पोखरी नगर के मध्य स्थित गोदी बैंड के समीप लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। आज एसडीएम के निर्देश पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, राजस्व उपनिरीक्षक मनोज बर्तवाल, शांति प्रसाद डिमरी व देवेंद्र मडवाल तथा थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ नगर पंचायत व राजस्व अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई, तभी करीब 30 से अधिक अतिक्रमणकारी महिला-पुरुषों ने पुलिस अधिकारियों व जवानों पर डंडे मारना और पथराव शुरू कर दिया। बीच बचाव में पहुंचे नगर पंचायत और राजस्व विभाग के अधिकारियों पर भी डंडों से वार किया और उन्हें मौके से खदेड़ दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता के साथ ही एसआई शिवदत्त, एसआई देवेंद्र सिंह, महिला सिपाही किरन, माहेश्वर व होमगार्ड का जवान अशोक भट्ट चोटिल हुए हैं, जबकि पटवारी मनोज बर्तवाल, शांति प्रसाद डिमरी, देवेंद्र मडवाल व नगर पंचायत के ईओ रोशन पुंडीर चोटिल हो गए। इसके बाद लोग अतिक्रमणकारी वहां से भाग गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad