हल्द्वानी। नैनीताल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी ने कोरोना काल में जिला बदर किये गये अभियुक्तो की निगरानी करने के निदेॅश सभी थानाध्यक्षों को दिए हैं। इसी क्रम में हल्द्वानी के मुखानी थाना पुलिस ने फरवरी में जिला बदर किए गए युवक खो गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आज मुखानी थाने के उप निरीक्षक त्रिभुवन जोशी मय फोर्स के कर्फ्यू क्वारंटाइन वैन से क्षेत्र में भ्रमण पर थे, तभी एक जिला-बदर अभियुक्त राकेश आर्या पुत्र गोपाल आर्या निवासी नारायण नगर थाना मुखानी नारायण-नगर क्षेत्र में घूमता हुआ मिला। जिसको पुलिस कस्टडी में लेकर थाना मुखानी लाकर राकेश आर्या के विरूद्व थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्याः-124/21 धारा 3/10 गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिला बदर राकेश आर्या को 08 फरवरी 2021 को मुखानी पुलिस द्वारा जिला बदर किया गया था । जिला-बदर किय गये पर लगातार थाना मुखानी पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है तथा उनके घरों पर दबिश दी जाएगी