बाजपुर। ऊधमसिंह नगर के कृषि प्रधान क्षेत्र बाजपुर में भी आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। स्थानीय विधायक और उत्तराखंड के समाज कल्याण और परिवहन मंत्री यशपाल आयॅ के सहयोग से 85 लाख रुपये की लागत से यह आक्सीजन प्लांट तैयार किया जाएगा।
बाजपुर में स्थापित होने वाले आक्सीजन जनरेशन प्लांट को एक माह के भीतर शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। समाज कल्याण मंत्री यशपाल आयॅ के मुताबिक इस प्लांट के निर्माण में 85 लाख रुपये का खचॅ आ रहा है। सरकार ने धन की व्यवस्था कर ली है। इस योजना के लिए जमीन फाइनल करने के बाद बिजली विभाग ने 75 किलो वाट का ट्रांसफामॅर भी स्थापित कर दिया है। इस प्लांट के निर्माण का जिम्मा बजाज कंपनी के पास से कंपनी अफसरों से हर हाल में एक माह के भीतर ईसे पूरा कर संचालन करने के लिए कहा गया है
बताया कि इस प्लांट से 400 लीटर आक्सीजन हर एक मिनट में तैयार होगी। इस प्लांट से बाजपुर के अलावा आसपास के इलाकों में भी आक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्लांट को स्थापना के लिए जिलाधिकारी ने भी अत्यधिक सहयोग दिया। श्री आयॅ का कहना है कि प्लांट से आक्सीजन मिलने के बाद बाजपुर क्षेत्र के लोगों को भविष्य में अच्छा इलाज मिल पाएगा। कहा कि निकट भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी और भी योजनाओं को शुरू किया जाएगा