हल्द्वानी से नैनीताल जाना और होगा आसान, फतेहपुर-नैनीताल मार्ग निर्माण को पांच करोड़ 22 लाख रुपये और स्वीकृत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊँ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी से अब कुमाऊँ मंडल मुख्यालय के लिए शीघ्र ही हल्द्वानी कै फतेहपुर से नैनीताल के लिए एक और नया मार्ग जल्द ही तैयार हो जाएगा। सङक का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए आज केंद्र सरकार के ग्राम्य विकास विभाग ने पांच करोड़ 22 लाख रुपये की धनराशि और स्वीकृत कर दी है। नैनीताल के विधायक संजीव आयॅ ने विश्वास जताया है कि एक साल के भीतर सङक का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
हल्द्वानी से नैनीताल के लिए वैकल्पिक मार्ग की मांग लंबे समय से चल रही थी। बरसात में नैनीताल मार्ग के बंद हो जाने और सीजन में भीङ के चलते जाम लग जाने से खासी परेशानी का सामना करना पङा था शासन ने हल्द्वानी शहर के नजदीक फतेहपुर से बेल, नाईसेला, देवीधूरा, पटुवाडांगर होते हुए नैनीताल के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने का फैसला लिया। 33 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के बनने से दजॅनो गांवों की भी लाभ मिलेगा। सङक का निर्माण कार्य जारी है। विधायक संजीव आयॅ ने बताया कि इस सङक के निर्माण के लिए भारत सरकार के वन विभाग से विधिवत सभी स्वीकृति मिल गई हैं। सङक का निर्माण कार्य जारी है। 23 किलोमीटर सङक में डामरीकरण व पुल निर्माण का काम जारी है। 10 किलोमीटर सङक में डामरीकरण और अन्य काम के लिए केंद्र सरकार से पैसे की मांग की गई थी। केंद्र सरकार के ग्राम्य विकास मंत्रालय ने आज पांच करोड़ 22 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए स्थानीय लोगों को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उल्लेखनीय है कि सङक के बन जाने से हल्द्वानी के अलावा बाहर से आने वाले लोगों को भी जाम से निजात मिलेगी।

Ad