व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करेगा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल: मुकुंद बिहारी मिश्रा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के राष्ट्रीय महामंत्री मुकुंद बिहारी मिश्रा ने कहा है कि आज बड़े माल और मार्ट से छोटे व्यापारी परेशान हैं। छोटे व्यापारियों को राहत दिलाने के लिए शीघ्र ही सरकार से वार्ता की जाएगी। कहा कि पूरे देश के व्यापारियों के हितों की सुरक्षा के लिए संघर्ष किया जाएगा।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री मुकुंद बिहारी मिश्रा उत्तराखंड के अपने पारिवार के साथ निजी दौरे पर का कुमाऊं आए हैं। हल्द्वानी में प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पंत, प्रदेश संगठन मंत्री नवनीत राणा , रूपेंद्र नगर प्रदेश मंत्री, मदन सिंह फर्त्याल संगठन मंत्री, जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता , महिला महामंत्री उर्वशी बोरा , महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल, प्रचार मंत्री संदीप सक्सेना, संगठन मंत्री उपेंद्र कनवाल, उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय महामंत्री जी का स्वागत किया गया ।

प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने राष्ट्रीय महामंत्री के समक्ष उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन, बड़े मॉल और मार्ट की समस्या से अवगत कराया।
राष्ट्रीय महामंत्री ने इस समस्या से बहुत ही जल्दी सरकार को अवगत कराया जाएगा। छोटे व्यापारियों को राहत दिलाने के लिए सारे प्रयास किए जाएंगे और उत्तराखंड अतिथि देवो भव की भावनाओं को अतुल्य बताया और सौंदर्य संसाधन और वादियों का अलौकिक अतुल्य बताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad