भीमताल। भारतीय जनता पार्टी भीमताल शक्तिकेंद्र भीमताल-2 मे शक्तिकेंद्र संयोजक पंकज उप्रेती की अध्यक्षता में डाठ में पार्टी का स्थापना दिवस बनाया गया।
इसी दौरान लोकसभा चुनाव के अंतर्गत डाठ छेत्र में पथ सभा की गयी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री सुश्री भवना मेहरा ने कहा की सम्पूर्ण देश मोदी जी के कार्यों से अभिभूत है। लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट को भी जनता का अपार स्नेह मिल रहा है।
कहा कि कोरोना काल में उनके द्वारा पूरी सांसद निधि ऑक्सिजन प्लांट के लिये डोनेट की गयी। पंतनगर किच्छा में सैटेलाईट ऐम्स स्वास्थ संस्थान उनके द्वारा स्वीकृत कराया गया है। इसके अतिरिक्त जमरानी बाँध, रानीबाग पुल, खन्स्यू पुल, खैरना पुल आदि उनके द्वारा निर्मित हो गये हैं। भीमताल क्षेत्र मे केंद्रीय विद्यालय निर्माणाधीन है। प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है, जीत का आंकड़ा पाँच लाख से उपर जायेगा।
इस मौक़े पर मुख्य वक्ता भावना मेहरा, शक्तिकेंद्र संयोजक पंकज उप्रेती , बूथ अध्यक्ष , सीमा बोहरा चंद्रशेखर गिरी , दीवान सिंह रावत, भुवन पलड़िया, राकेश कुमार, मीनाक्षी आर्या, शिप्रा जोशी, अखिलेश सेमवाल, पारस चंद्रा ,नीमा नेगी, गोपाल राम , शंकर जी , रवि कुमार , दीपक कुमार, संतोष कुमार, सुनील कुमार, सौरव कुमार आदि मौजूद रहे।