बागेश्वर। किशोरी से गैंग रेप में बागेश्वर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक नाबालिग आरोपी को उसके पिता की संरक्षा में सौंप दिया गया है।
विदित रहे कि कुछ दिन पूर्व बागेश्वर कोतवाली में नाबालिगा से सामूहिक दुष्कर्म के एक मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बागेश्वर के कांडाधार के 26 वर्षीय विनोद उर्फ बॉबी, नुमाइशखेत के 24 वर्षीय अमित कुमार उर्फ राधे, नुमाइशखेत के ही 27 वर्षीय दिव्यांशु दफौटी, यहीं के 24 वर्षीय शिवम उर्फ राबिन उर्फ छोटू और बागनाथ मंदिर शौचालय के नजदीक रहने वाले बीस वर्षीय बॉबी उर्फ पोलाड को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में एक किशोर को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसे बाद में उसके पिता की संरक्षा में सौंप दिया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक आशा बिष्ट, हेड कांस्टेबल सुरेश आर्या, कांस्टेबल नरेन्द्र गोस्वामी व गिरीश बजेली आदि थे।