हल्द्वानी। पूर्व छात्र नेता दीपक उप्रेती आज समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट एवं केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद अजय भट्ट की उपस्थिति में भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा कि आज युवा पीढ़ी मोदी जी के विकास कार्यों को देखते हुए भाजपा की तरफ रुख कर रहे हैं। दीपक उप्रेती छात्र राजनीतिक से यहां तक के सफर में हमेशा समाज से जुड़कर रहे हैं। सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट ने इसे युवाओं की सकारात्मकता और विकास की तरफ आने की बात कही।
दीपक उप्रेती ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य में धामी सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए सांसद एवं जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट जी के नेतृत्व में समर्थकों के साथ भाजपा में आया हूं। इस अवसर पर शंकर कोरंगा, चंद्र शेखर तिवारी, मुकेश थुवाल, विनोद जोशी, विनोद उप्रेती, रोहित, कमल सहित कई लोग मौजूद थे।






