लीज की फैक्ट्री में धोखाधड़ी का मामला: किराए के 54 लाख रुपये हड़पने की रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें -

पंतनगर। सिडकुल में लीज पर ली फैक्ट्री का धोखाधड़ी कर किराए का 54 लाख रुपये हड़पने का आरोप है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिडकुल के सेक्टर छह एम/एस इवयोम टैक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक चंद्रकांत अरोड़ा ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने गुरुग्राम हरियाणा निवासी रोहित ढींगरा और बायोकेम इंडिया रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी के डायरेक्टर रहमान शरीफ को अपनी फैक्ट्री में विभिन्न शर्तों के साथ 29 नवंबर 2022 को पांच साल के लिए लीज पर दी थी। कुछ दिन बाद रोहित ढींगरा ने उससे बायोकेम इंडिया रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी के पक्ष में लीज डीड बदलने की बात कही, लेकिन रोहित ढींगरा ने बिना कोई नया एग्रीमेंट दस्तखत किए कूटरचित तरीके से फर्जी हस्ताक्षर कर उसकी फैक्ट्री के पते पर अपनी नई कंपनी को 19 दिसंबर 2022 को रजिस्टर करवा दी। जानकारी हुई तो फोन कर आपत्ति दर्ज कराई। आरोप है कि इसके बाद वह अपनी कंपनी को बिना किसी उचित एग्रीमेंट के उसी स्थान से चलाने के लिए दवाब बनाने लगे। मना करने पर आरोपी गाली-गलौज कर जान से मारने व अन्य किसी मामले में फंसाने की धमकी देने लगा। पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो उन्होंने 23 फरवरी 2023 को कंपनी रातों रात उसकी फैक्ट्री से शिफ्ट कर ली। उनके ऊपर 42 महीने का किराया 54 लाख रुपये बकाया है। इसके बाद पंतनगर पुलिस और एसपी से शिकायत की, कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Ad