उत्तराखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रदेश भर में 66 से अधिक जजों के हुए तबादले, कई जिला जज भी स्थानांतरित

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रदेश भर में 66 से अधिक जजों के तबादले हुए हैं। चम्पावत की जिला एवं सत्र न्यायाधीश कहकशा खान को उत्तराखंड हाईकोर्ट का नया रजिस्ट्रार विजिलेंस नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कई जिलों में भी जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले किए गए हैं।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार स्कंद कुमार त्यागी का तबादला ऊधमसिंहनगर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर हुआ है। फूड सेफ्टी अपील ट्रिब्यूनल हल्द्वानी के न्यायाधीश प्रशांत जोशी को हरिद्वार का जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। ऊधमसिंह नगर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून, अटैचमेंट पर चल रहे अनुज कुमार संगल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चम्पावत के पद पर भेजा गया है।

देहरादून के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज गर्ब्याल को हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार ज्यूडीशियल नियुक्त किया गया है। काशीपुर के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चमोली के पद पर स्थानांतरित किया गया। इनके अलावा हल्द्वानी के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पॉक्सो नंदन सिंह को विकासनगर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश, स्थाई लोक अदालत की अध्यक्ष अंजली नौरियाल को अपर जिला सत्र न्यायाधीश रानीखेत, उत्तराखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार मदन राम को चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून, कोटद्वार की सिविल जज सीनियर डिवीजन अंजलि गुनियाल को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ऊधमसिंहनगर, देहरादून के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट लक्ष्मण सिंह चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पौड़ी, उत्तराखंड पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल देहरादून के ज्वाइंट रजिस्ट्रार योगेंद्र कुमार सागर को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चमोली के पद पर स्थानांतरित किया गया है। ये सभी स्थानांतरण आदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी की ओर से जारी किए गए हैं।

Ad