रचनाकार ललिता कापड़ी की पुस्तक ” फ्रंट लाइन” का विमोचन कल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल में रचनाकार ललिता कापड़ी द्वारा देश भर की संघर्षशील महिलाओं की कहानियों को लेकर प्रकाशित पुस्तक *फ्रंट लाइन* ( सपने व संघर्ष ) का विमोचन व महिला अध्यन केन्द्र का उद्घाटन 7 मई मंगलवार को रखा गया है । इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रो. ओम प्रकाश नेगी (कुलपति उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी नैनीताल) व विशिष्ट अतिथि : डॉ. गजेंद्र सिंह ‘बटोही’ (प्रकाशक अविचल प्रकाशन) नीमा बिष्ट (समाजसेविका अध्यक्ष जयशारदा समिति) श्रीमती शांति जीना (प्रबंधक लिटिल फ्लावर स्कूल) होगी ।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. रेनू प्रकाश ( प्रोफेसर,डायरेक्टर स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड एजुकेशन) के साथ कार्यक्रम संयोजक डॉ. पी.डी. पंत (रजिस्टार) होंगे ।

मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. नीरजा सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर, एच. ओ. डी सोशल वर्क) है । मंच संचालन डॉ. गुंजन जोशी (संगीतज्ञ) अरूणा (स्नातक विद्यार्थी) करेंगे ।
पुस्तक समीक्षा : डॉ. शशि जोशी (वरिष्ठ लेखिका) डॉ. दीपा गोबाड़ी (वरिष्ठ लेखिका) के द्वारा रखा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad