हल्द्वानी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कहा है कि भारत में कोरोना को हराने के लिए अब 18 साल से अधिक उम्र वालों को केंद्र सरकार मुफ्त में वैक्सीन लगाएगी। इतना ही नहीं 80 करोड़ लोगों को दीवाली तक राशन भी दिया जाएगा। प्रधानमंत्री की मंशा और पाटीॅ के सिद्धांतों पर चल कर उनके द्वारा गरीब परिवारों को राशन बांटने का काम जारी रहेगा। कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत किया जाना चाहिए।
श्री भगत के सहयोग से आज भी राशन बांटने का अभियान जारी रहा। 20 वे दिन उन्होंने हल्द्वानी ब्लॉक के घुनी नंबर एक और आस पास के क्षेत्रों में कोरोनॉ लॉक डाउन से जिनकी आजीविका प्रभावित हुई है,ऐसे लोगों को राशन वितरण कर सहयोग किया।
इस अवसर पर विकास भगत ने कहा की उनकी लगातार कोशिश है की वो जरूरतमंद की हरसंभव मदद करे।आज प्रधान गणेश शाह,नीरज बेलवाल और गौरव जोशी ने इस अभियान में सहयोग किया।