देहरादून। प्रदेश के छह जिलों में आज सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड के सभी जिलों में पांच जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट है। इस बीच, रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई। देहरादून में बरसाती नदी में बारिश के बाद पानी बढ़ने से एक युवक डूब गया। उधर, केदारनाथ में चौराबाड़ी झील के ऊपर रविवार तड़के हिमस्खलन हुआ। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ पर प्रशासन ने लोगों को झील की ओर न जाने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि एक जुलाई को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। साथ ही टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तेज दौर की भी संभावना है। इससे प्रदेशभर में तापमान में कमी आएगी।
इस बीच रविवार को प्रदेशभर में कई जगह हल्की बारिश हुई। देहरादून के कई इलाकों सहित उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर बादलों और सूर्य की आंखमिचौनी चलती रही। देहरादून में दोपहर को कई क्षेत्रों में बारिश हुई जबकि कई इलाके सूखे रहे। देर शाम देहरादून के कई इलाकों में फिर बारिश हुई। रविवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा।