परिवहन मंत्री यशपाल आयॅ ने काशीपुर में किया सात करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। उत्तराखंड के परिवहन व समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने करीब सात करोड़ की लागत से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास कर कोविड-19 से प्रभावित परिवारों को राशन किटे वितरित की। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष दिवंगत इंदिरा ह्रदयेश को शब्दों के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
काबिना मंत्री एवं बाजपुर विधायक यशपाल आर्य एक दिवसीय विधानसभा दौरे पर रहे। उन्होंने कुंडेश्वरी पहुंचकर ग्राम शिवलालपुर डल्लु, गौरकुंज कालोनी, अनुष्का गार्डन, ग्राम ढकिया काशीपुर के जूनियर हाई स्कूल में विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण के साथ कोविड-19 से प्रभावित लोगों को राशन वितरित किया। उन्होंने राज्य योजना के तहत शिवलालपुर डल्लू में डेढ किमी पीसी एवं सीसी, कुंडेश्वरी में जैतपुर मार्ग पर 600 मीटर, ढकिया खरमासा मार्ग किमी छह से विभिन्न 650 मीटर, गौरी कुंज फेज-2, शिवालिक कालोनी में 700 मीटर सीसी टाईल्स मार्ग, भीमनगर मुख्य मार्ग से 700 मीटर, हरिनगर बारात घर से लक्ष्मीपुर महताब वन डेढ किमी मार्ग का पुन: निर्माण, शिवनगर नूरपुर मार्ग के किमी सात व आठ से डेढ किमी का शिलान्यास, कुंडेश्वरी में 1.700 किमी विभिन्न आंतरिक सीसी टाईल्स मार्ग के निर्माण का लोकार्पण किया।
कुंडेश्वरी स्थित एक गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री आर्य ने कहा कि आज का समय काफी चुनौतीपूर्ण समय है। कोरोना संक्रमण से बचकर परिवार और अपने बच्चों का ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोविड कर्फ्यू का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि करीब 7 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास कर विकास की गंगा को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने सेंचुरी पेपर मिल के द्वारा गरीब परिवारों के लिए कोविड-19 महामारी में रोजगार विहीन लोगों के परिवारों को राशन किट के लिए आभार प्रकट किया।

Ad