उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रों ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग व नेट की परीक्षा में हासकी सफलता

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रों ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग व नेट की परीक्षा में सफलता हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है| कुछ वर्ष पूर्व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र विषय में उत्तीर्ण छात्र आशीष नौटियाल ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम (अर्थशास्त्र विषय) में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर चयनित होकर सफलता हासिल की है| उनकी इस सफलता से उनका कुटुंब उत्साहित है और क्षेत्रवासियों ने उन्हें शुभकामनायें दी हैं, श्री नौटियाल उत्तरकाशी जिले के देवल गाँव से सम्बंधित हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और यहाँ के शिक्षकों को दिया है| उन्हीं के साथ उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और अर्थशास्त्र विषय में स्वर्ण पदक विजेता मानवीर सिंह ने भी अपने अथक प्रयास से लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम (अर्थशास्त्र विषय) में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर सफलता हासिल की है| उन्होंने भी अपनी इस सफलता में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सहयोग एवं शिक्षण सामग्री की भूरि-भूरि प्रसंशा की है। उनका कहना है कि विश्वविद्यालय की पुस्तकों से उन्हें इस सफलता को पाने में अत्यधिक सहयोग मिला है और वे इस हेतु विश्वविद्यालय के प्रति कृतज्ञ हैं| यह दोनों छात्र उत्तरकाशी जनपद से हैं। इसके अतिरिक्त हाल ही में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में हुए साक्षात्कार कार्यक्रम में भी एम् ए अर्थशास्त्र विभाग में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से ही शिक्षा प्राप्त पूर्व छात्र रोहित कुमार ने असिस्टेंट प्रोफ़ेसर (अर्थशास्त्र विषय) के पद पर सफलता प्राप्त की है| विश्वविद्यालय परिवार इन सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इन्हें शुभकामनायें प्रेषित करता है| विश्वविद्यालय की अर्थशास्त्र विभाग की समन्वयक डॉ. शालिनी चौधरी ने कहा कि इससे पूर्व भी विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के कई विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में कामयाबी हाशिल कर चुके हैं।

Ad