कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने काश्तकारों को बताई आधुनिक खेती की विधि अलग अलग गांवों के 25 किसानों ने की भागीदारी

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पिथौरागढ़ के कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर अभिषेक बहुगुणा की नेतृत्त्व में कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत गार्डन कीपर (माली) का 27 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है। प्रशिक्षण में जनपद पिथोरागढ़ के अलग – अलग गांव में निवास करने वाले 25 किसानों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान किसानों ने विभिन्न प्रकार की क्यारी बनाना, बीज की पहचान, बीज की बुवाई, बीज की सुसुप्त को तोड़ना, फल पौध का प्रसार में कलम करना, ग्राफटिंग, बडिंग, ग्राउंड लेयरिंग और एयर लेयरिंग, मिक्सचर बनाना, मृदा जाँच, मृदा – बीज – पौध का उपचार का प्रयोगात्मक कार्य किया। प्रशिछण में केशव दत्त मखौलिया, हेम चंद्र पुनेठा, हेमराज पंत, सुनील दत्त राय, भुवन चंद्र जोशी, श्याम दत्त मिश्रा, जगदीश पांडे, भास्कर पटियाल, राजेंद्र सिंह वल्दिया, चंद्र बल्लभ कापड़ी, संदीप कुमार, दीपक कुमार, आनंदी देवी, सरिता बोहरा, दीपा बोहरा, कुसुम देवी, पुष्पा बिष्ट, हेमा खानका, ललित मोहन उपाध्याय, अमीषा राज, हरि मोहन, भावना पांडे, गोविंद सिंह, नीरज सिंह और बहादुर सिंह ने भाग लिया।

Ad