लालकुआं। आंचल उपभोक्ताओं के लिए एक बेहद अच्छी खबर है, यदि आप आंचल घी का उपयोग करते हैं तो आपको 15 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक आंचल घी पर 100 रुपए से लेकर 80000 रुपए तक की छूट मिल रही है, 15 अगस्त, रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यदि आप एक मुश्त घी खरीदते हैं तों आपको 100 से लेकर 80000 रुपए तक की छूट मिल सकती है। यदि आप 10 लीटर घी एक साथ खरीदने हैं तो आपको 100 रुपए की छूट मिलेगी।
20 लीटर घी खरीदने पर 240 रुपए की छूट, 50 लीटर घी एक साथ खरीदने पर 750 रुपए की छूट मिलेगी। यदि आप 2000 लीटर घी एक साथ खरीदते हैं तो आपको 80000 की छूट मिलेगी। 1000 लीटर घी खरीदने पर 30000 की छूट मिलेगी। 500 लीटर घी खरीदने पर 12500 रुपए की छूट मिलेगी।
नैनीताल जिला दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। अगामी 15 अगस्त घी सक्रान्ति, रक्षाबन्धन, श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के देखते हुए संस्था की प्रबन्ध कमेटी ने यह निर्णय लिया है।
आँचल उपभोत्ताको को शुद्ध घी उपलब्ध कराने के साथ ही मिठाई भी दुकान ले सकते हैं। इस उपदेश्य से घी में ऑफर चलाया जा रहा है। दुग्ध संघ अध्यक्ष श्री बोरा ने बताया की आंचल को घर-2 तक पहुंचाना है। विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा के दिशा-निर्देशो के तहत त्योहारी सीजन में लोग नकली चीजों से बचे तथा उन्हें शुद्ध घी तथा घी से बनने वाले उत्पाद प्राप्त हो रहे हैं। यही आंचल का उपहार है। दुग्ध संघ के प्रबंधक विपणन संजय सिंह भाकुनी ने कहा कि आज यहां के लोगों को आंचल पर ही विश्वास है। इसीलिए आज नैनीताल दुग्ध संघ उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है।