विधानसभा में उठी भीमताल विधानसभा की समस्या, विधायक ने बारिश से भूमि कटाव का मामला उठाया

ख़बर शेयर करें -

गैरसैंण। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज सदन की कार्यवाही के दौरान नियम 300 के अंतर्गत सदन में भीमताल विधानसभा की आपदा से संबंधित समस्याओं को उठाया।

विधायक ने कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ओखलकांड, धारी, रामगढ़ व भीमताल क्षेत्र के अंतर्गत भारी बारिश के कारण, नदियों से लगे गांव ककोड़ गाजा, चमोली गाजा, हरीशताल गाजा, लुगड़, तल्ला रामगढ़, झुतीया, जमराडी , रैकूना, रमेलागांव, सुनकोट, धैना कचलाकोट, कुकना छतोना खेत, स्याली, डहरा, आना, आदि क्षेत्र मैं अत्याधिक वर्षा के कारण नदियों से ग्रामीणों की जमीन लगातर बह रही है। कई मकानो को खतरा बना है क्षेत्र के लोगो की कृषि भूमि बह जाने से किसानो को काफ़ी नुकसान हो रहा है। आपदा से कई गांव के लिंक मोटर मार्ग बंद होन के कगार पर है। भू कटाव को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाया जाना अति आवश्यक है। साथ ही विधायक कैड़ा ने नियम 53 की सुचना के अंतर्गत सरकार से भीमताल विधानसभा के आवारा घूम रहे पशुओं के लिए गौशाला खोलने की मांग उठाई। विधायक ने कहा किसानों की फसलों को जगली जानवर लगातार नुकसान पहुंचा रहे हे जिस कारण किसान परेशान हैं। विधायक कैड़ा ने सदन मैं सरकार से नदियों से लगातार हो रहे भू कटाव को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने, किसानों की फसलों को जंगली जानवरों से रोक थाम हेतु तार बाढ़ की योजना बनाने की मांग की।

Ad