हल्द्वानी। हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने आज गौलापार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम और गौला पुल पर गौला नदी से हुए भूकटाव का स्थानीय जनप्रतिनिधियों साथ स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक सुमित हृदयेश ने मौके पर ही तहसीलदार हल्द्वानी, नेशनल हाईवे, सिंचाई विभाग सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से विस्तार से बात कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को बचाने हेतु तुरंत ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया।
अंतराष्ट्रीय खेल स्टेडियम/कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करते समय स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक सुमित हृदयेश को बताया कि गौला नदी से जो नुकसान स्टेडियम को हुवा है उसे रोका जा सकता था, लेकिन शासन-प्रशासन की अकर्मण्यता के कारण स्व. डॉ इंदिरा हृदयेश की सौगात के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है।
विधायक सुमित हृदयेश ने खतरे की जद में आये गौला पुल को लेकर नेशनल हाईवे के अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जाहिर की और विगत वर्षों में गौला पुल को बचाने हेतु जो भी कार्य हुए उनकी उच्च स्तरीय जाँच करवाने की बात कही।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल और महानगर अध्यक्ष हल्द्वानी एडवोकेट गोविंद बिष्ट ने कहा कि गोला पुल पर आवाजाही बंद होने से स्थानीय निवासियों को आवागमन में जिन परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है उसका परिणाम निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा को देखने को मिलेगा। कांग्रेस विकास की देवी स्व. डॉ इंदिरा हृदयेश जी के सपने अंतराष्ट्रीय स्टेडियम और गोला पुल को बचाने के लिए स्थानीय जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन करेगी।
इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल गंगोला, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमन्त बगडवाल, पूर्व दर्ज राज्य मंत्री राजेन्द्र खनवाल, हेमवती नंदन दुर्गापाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोलापर हेमन्त बगडवाल, मोहन बिष्ट, सुहैल सिद्दीकी, प्रधान भास्कर भट्ट, प्रधान नीरज रैक्वाल, पूर्व प्रधान राम सिंह नगरकोटी, हरेंद्र क्वीरा, मलय बिष्ट, दीप पाठक, बहादुर बिष्ट, योगेश जोशी, संदीप जोशी, पवन ग्याल, कमलेश बेलवाल, अमित रावत, संदीप भैसोड़ा आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।