वीजा खत्म होने के बाद हल्द्वानी में सब्जी बेच रहे दो बांग्लादेशी नागरिक पुलिस ने किए गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी कोतवाली की मंडी पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशों के अंतर्गत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के अभियान के दौरान की गई। इस अभियान के तहत, एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश कुमार यादव ने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का सघन अभियान चलाया। इस दौरान चौकी प्रभारी मंडी भुवन सिंह राणा और उनकी टीम ने गौजाजाली विचली क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग के दौरान दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए लोगों में नारायण विश्वास पुत्र मेघनाद विश्वास और गौरी विश्वास पत्नी नारायण विश्वास निवासी कचुवा अभय नगर, सिरधौरपुर, 7460, जसौर बांग्लादेश शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए नारायण और गौरी विश्वास ने बताया कि वे अपनी पुत्री काकोली के उपचार के लिए 10 सितंबर 2023 को हरिदासपुर, पश्चिम बंगाल से भारत में प्रवेश किए थे। उन्हें मेडिकल वीजा पर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, बेल्लूर, तमिलनाडु में 13 से 25 सितंबर 2023 तक इलाज कराया गया था। काकोली को गले का कैंसर था और उसकी मृत्यु जुलाई 2024 में हुई। इसके बाद, दोनों ने हल्द्वानी में सब्जी का फड़ लगाकर जीवन यापन करना शुरू किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि नारायण और गौरी विश्वास की वीजा अवधि 28 फरवरी 2024 को समाप्त हो चुकी है, जिसके बाद वे भारत में अवैध रूप से प्रवास कर रहे थे। यह भारतीय कानून की धारा 14 के तहत अपराध है। गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ थाना हल्द्वानी में धारा 14 विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया है। इस दौरान एसआई श्याम सिंह बोरा, सिपाही अमर सिंह, महिला सिपाही बबीता बोरा शामिल रहे।

Ad