“दिशा” की बैठक में विधायक ने जल जीवन मिशन और सड़कों की समस्याओं को उठाया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति “दिशा” की बैठक में भीमताल विधानसभा की जल जीवन मिशन व सड़कों की समस्याओ को रखा।

सासंद अजय भट्ट की अध्यक्षता में सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा )की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक की समस्याओं को रखा। विधायक कैड़ा ने कहा हमारी सरकार के द्वारा भीमताल विधानसभा के अन्तर्गत जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक गांव में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु करोड़ों रुपए स्वीकृत किए है, मोटर मार्गो पर डामरीकरण करने, पुलों के निर्माण हेतु पैसा स्वीकृत कराया गया है। कई जगह विभाग द्वारा गुणवत्ता व तय समय में कार्य पूर्ण नहीं किए जा रहे है, जिस कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक कैड़ा ने आधिकारियों को भीमताल विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन की योजनाओ को गुणवत्ता से कार्य कर कार्य पूर्ण करने, काठगोदाम से हैड़ाखान मोटर मार्ग के कमी तीन में क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का स्थाई समाधान करने, मोटर मार्गों पर डामरीकरण कार्य गुणवत्ता से करने, प्रत्येक परिवार को जल जीवन मिशन योजना का लाभ देने, मोटर मार्गों के निर्माण हेतु लम्बित डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने,अन्य बिजली, पानी, की समस्याओं का समाधान करने को कहा।

Ad