गेवाड़ विकास समिति ने मांगों को लेकर खून से लिखा मांग पत्र, जोरदार प्रदर्शन कर आंदोलन तेज करने की दी धमकी

ख़बर शेयर करें -

चौखुटिया। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, यातायात जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए गेवाड़ विकास समिति ने जनआंदोलन किया। इस दौरान जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद अपने खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री, सीएम, राज्यपाल और न्यायाधीश को भेजकर समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग की।

30 सूत्रीय मांगों को लेकर गेवाड़ विकास समिति के सदस्य सड़क पर उतर आए। लोगों ने अपने खून से पोस्टकार्डों में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लिखा। इससे पूर्व गेवाड़ विकास समिति के बैनर तले लोगों का हुजूम क्रांतिवीर चौराहे पर उमड़ा। प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

क्रांतिवीर चौराहे से मुख्य बाजार होते हुए चांदीखेत तक बैनर, पोस्टर के साथ नारेबाजी कर जुलूस निकाला। आमसभा में वक्ताओं ने कहा कि राज्य आज अपनी 25 वीं वर्षगांठ मना रहा है। 25 साल बीतने के बाद भी क्षेत्र की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। इसके बाद समिति ने एसडीएम सुनील कुमार के माध्यम से डीएम और सीएम को ज्ञापन भेजा। इनमें रामनगर-चौखुटिया रेल लाइन, डिग्री कॉलेज चौखुटिया में बीएससी व बीकॉम, पीजी का दर्जा, आईटीआई मासी में कंप्यूटर (कोपा), फैशन डिजाइन ट्रेड, केंद्रीय विद्यालय की स्थापना, पर्यटक आवास गृह का निर्माण आदि मांगे हैं।

इस दौरान समिति अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, ब्लॉक प्रमुख किरण बिष्ट, जिपं सदस्य रमा देवी, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी, गणेश नायक, सदानंद पांडे, कुबेर कठायत, प्रकाश उपाध्याय, राम बहादुर, गणेश गैरोला, सुरेन्द्र संगेला, किरन बिष्ट, रमेश गोस्वामी, गिरीश चन्द्र, दिनेश मनराल, जीवन नेगी, हीरा बिष्ट, नन्दन मेहरा, विपिन शर्मा, जेसी त्रिपाठी, हेम काण्डपाल, गोपाल गिरी, बिंदेश्वरी पांडे, एलडी मठपाल, शिव कुमार, मुकेश पाण्डे, महेश लाल वर्मा, पवन पाण्डे, भगवत रावत, राजेन्द्र काण्डपाल, एलडी मठपाल, दीपिका देवतल्ला, सविता जोशी, प्रेमा समेत कई लोग मौजूद रहे।
गेवाड़ विकास समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को जन बल के माध्यम से सफल बनाने के लिए आप समस्त हार्दिक धन्यवाद। भविष्य में भी इसी ऊर्जा से सहयोग प्रदान करने की उम्मीद जताई। कहा कि ऐतिहासिक कार्यक्रम में समस्त लोगों ने अपनी पूरी सकारात्मक ऊर्जा से प्रयास किया जिस कारण जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा अपना विशेष प्रतिनिधि बनाकर उपजिलाधिकारी चौखुटिया को अपना सन्देश देकर भेजा। डीएम ने कहा है कि अगले एक सप्ताह के अंदर हमारी मांगों से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीयों के साथ जनपद अल्मोड़ा, द्वाराहाट अथवा चौखुटिया में जिलाधिकारी की उपस्थिति में वार्ता की जाएगी। जिला स्तर पर सम्भव होने वाले कार्यों को तत्काल शुरू करवाया जायेगा। शासन स्तरीय योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु शासन को पत्राचार किया जायेगा। कहा कि विधायक मदन बिष्ट द्वारा दूरभाष पर अवगत कराया गया कि उनके द्वारा हमारी मांगो को धरातल पर उतारने हेतु लगातार अधिकारियों तथा मंत्रीगणों से बात तथा मुलाक़ात करने का प्रयास किया गया है। दीपावली तथा छठ पूजा की छुट्टी होने के कारण उन सभी से बात तथा मुलाक़ात संभव नहीं हो सका है। विधायक द्वारा समिति से आग्रह किया गया कि उन्हें हमारी मांगों पर शासन स्तर पर चर्चा तथा स्वीकृति दिलाने हेतु एक महीने का समय दिया जाय। जिस पर समिति द्वारा सर्वसम्मति से 21 दिन का समय दिया गया।


समिति द्वारा तय किया गया है कि यदि 30 नवंबर 2024 तक हमारी मांगो पर विधायक तथा हमारी सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो गेवाड़ विकास समिति अपने पदाधिकारीयों, सदस्यों तथा समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से सर्वसम्मत निर्णय लेकर क्रमिक अनशन प्रारम्भ करेंगी। जिसमें विधायक मदन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक महेश नेगी, पुष्पेश त्रिपाठी तथा एडवोकेट पी सी तिवारी भी अपना सहयोग तथा समर्थन प्रदान करेंगे।


श्री नेगी ने कहा कि 16 नवंबर 2024 को कालिगाड़ मईया मंदिर चाँदीखेत में, 23नवंबर 2024 को अग्नेरी मईया मंदिर तथा 30 नवंबर 2024 को भूमिया बाबा मंदिर मासी में गेवाड़ का विकास कराने हेतु हमारे जनप्रतिनिधियों तथा उत्तराखंड सरकार को सद्बुद्धि यज्ञ के माध्यम से भगवान को अर्जी लगायी जाएगी। तब भी हमारी मांगों का सरकार संज्ञान नहीं लेंगी तो कोठयार काशीलाल भैरव बाबा के मंदिर में भी अर्जी लगायी जाएगी ।

Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad