अल्मोड़ा। अल्मोङा जिले के धौलादेवी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारियों ने विकास खंड के कर्मचारियों की मासिक और अन्य बैठकों को निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख के बजाय एक जनप्रतिनिधि के तौर पर नरेंद्र बिष्ट की ओर से लिये जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। इसका विरोध भी किया। उन्होंने इस मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने कहा है कि नरेंद्र बिष्ट द्वारा निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख के स्थान पर एक जनप्रतिनिधि के तौर पर विकासखंड के कर्मचारियों मासिक और अन्य बैठकों को लिया जा रहा है। यह नियमों के खिलाफ है। पत्र में भाष्कर जोशी, गणेश बिष्ट,दीप चंद्र पांडे आदि के हस्ताक्षर हैं। नरेंद्र बिष्ट बीजेपी का नेता बताया जा रहा है। कहा है कि बाहरी व्यक्ति के बैठक में भाग लेना और अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देना न केवल नियमों के विपरीत बल्कि सरकारी काम में बाधा डालना है। कहा है कि यदि इस पर रोक न लगी तो वह काम करने की स्थिति में नहीं होगे।