पिरुल से बनेगा ईधन,मशीन का उद्घाटन

ख़बर शेयर करें -

पिरुल से बनेगा ईधन,मशीन का उद्घाटन
लालकुआँ/सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में पीरूल को पल्वराइज कर बॉयलर में ईंधन के रूप में प्रयोग करने की मशीन का उद्घाटन संयुक्त रुप से सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे ०पी ०नारायण एवं नैनीताल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी टी ०आर ०बीजूलाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नरेश चंद्रा ने बताया कि नैनीताल वन प्रभाग के पर्वतीय क्षेत्रों से पिरुल एकत्र कर सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में लाया जा रहा है यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए विशेषकर महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी इस योजना से जहां एक ओर वनाग्नि में अंकुश लगने से करोड़ों रुपए की वन संपदा बचाई जा सकेगी वहीं दूसरी ओर पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध होने से पलायन पर भी रोक लगेगी उन्होंने बताया इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण इस योजना के क्रियान्वयन में देरी हुई परंतु अगले वर्ष से इससे मार्च माह से ही आरंभ कर दिया जाएगा इस अवसर पर विजय धीमान देवासीष दान,अरुण प्रकाश पांडे, अनिल सेतिया, योगेंद्र वार्ष्णेय, शैलेंद्र पांडे ,सुनील सहगल, मुकुल रोहतगी, आर०पी०सिंह एवं सुभाष शर्मा आदि उपस्थित रहे।//// रमाकान्त पन्त///

Ad