हल्द्वानी। हल्द्वानी के नगर निगम क्षेत्र के वाडॅ संख्या 59 गौजाजाली का ट्यूबवेल लंबे मय से खराब पता है। इसके चलते लोग पानी के लिए परेशान हैं। नाराज लोगों आज लोगों ने आज जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया। पुलिस के समझाने के बाद धरना समाप्त किया। धमकी दी है कि यदि पानी को समस्या का समाधान न हुआ तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
नगर निगम क्षेत्र के गौजाजाली वार्ड 59 में पार्षद रहीस अहमद गुड्डू के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग यहां बरेली रोड के पास जमा हुए। नाराज लोगों ने ट्यूबवेल के पास ही प्रदर्शन कर धरना दिया। लोगों ने कहा कि वार्ड में लगभग 2 महीनों से पानी का ट्यूबवेल खराब पड़ा है। जिसमें चार बार ट्यूबवेल की मोटर को सही करवाया। दो महीने में 4 बार मोटर फूंकने से नाराज लोगों ने कहा कि इसकी जांच की जानी चाहिए कि कहीं इसकी मरम्मत में घोटाला तो नहीं हुआ है। पार्षद रहीस अहमद ने कहा कि हजारों-हजार आवादी वाले इस क्षेत्र के लोग पानी के लिए परेशान है। कहा कि अब लंबा आंदोलन किया जाएगा।
बनभूलपुरा संघर्ष समिति के संयोजक उवैस राजा ने कहा कि लोगों को पानी की परेशानी के लिए जगह जगह भटकना पड़ रहा है। जो मोटर 4 बार सही होने के बाद भी खराब हो जा रही है, जिसको एक बार सही करवाने का खर्च लगभग 40 या 50 हज़ार आता है । मोटर का बार बार खराब होना विभाग के घोटाले को दर्शाता है। पानी के टैंकरों कि कोई व्यवस्था नहीं है। जल संस्थान के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। आज जब सैकड़ों लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया तो अधिकारियों को आंख खुली है। लोगों के आंदोलन को देख जल संस्थान के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे, उन्होंने दस दिन के भीतर ट्यूबवेल ठीक करने का भरोसा दिलाया। कहे कि इस अवधि में हर हाल में ट्यूबवेल को ठीक कर दिया जाएगा। कहा कि इस अवधि में ट्यूबवेल में नई मोटर लगाई जाएगी। इस आश्वासन पर लोगों ने धरना समाप्त किया। धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि अगर ये मांग पूरी नहीं होती है तो जल संस्थान में ताला बंद करके धरना दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। कहा कि अब चुप नहीं बैठेंगे। भोली भाली जनता को पानी नहीं मिल जाएगा। धरने में शकील सलमानी ने भी मौजूद रहे है।