हल्द्वानी। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़ हल्द्वानी में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित पी. एस. ए. इन्टर स्कूल अन्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल एवं के. वी. एम. पब्लिक स्कूल के बीच शानदार मुकाबला हुआ।
इस मैच में पहले खेलते हुए आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल ने 244 रन बनाकर के. वी. एम. की टीम को 245 रन का लक्ष्य दिया। के. वी. एम. की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 72 रन बनाकर आउट हुई। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल की टीम ने यह मैच 172 रन से जीता।






