हल्द्वानी। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़, हल्द्वानी में चल रही पब्लिक स्कूल एसोसिएशन अन्डर-14 क्रिकेट स्पर्धा में आज गुरूवार 19 दिसंबर को पहला मैच- बीरशिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल व दून कान्वेंट स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें बीरशिबा स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 123 रन बनाए। दून कान्वेंट स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से यह मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया ।
दूसरा मैच जिम कॉर्बेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व टैगोर पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। इस मैच का शुभारम्भ हिंदुस्तान समाचार पत्र के संपादक राजीव पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर शेम्फोर्ड स्कूल के चेयरमेन दयासागर बिष्ट भी उपस्थित रहे। जिम कॉर्बेट स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टैगोर स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 131 रन बनाए और जिम कॉर्बेट स्कूल को 132 रन का टारगेट दिया। 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, जिम कॉर्बेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम 101 रन ही बना पाई। टैगोर स्कूल ने यह मैच 31 रन से जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।