जिला पंचायत सदस्य की मिसाल: भत्ते में मिली धनराशि होनहार छात्राओं को बांटी जाएगी, 12 छात्राओं का चयन

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ। मुनस्यारी ब्लॉक के जिला पंचायत सरमोली वार्ड के 12 विद्यालयो की 12 होनहार छात्राओं को इस साल का जिला पंचायत सदस्य पुरुष्कार से सम्मानित किया जायेगा। सम्मान के लिए चयनित बालिकाओं के नाम की आज घोषणा की गई।बालिका इंटर कालेज नमजला में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिलाधिकारी आनंद स्वरुप को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।
जिला पंचायत के सदस्य जगत मर्तोलिया बैठक में भाग लेने के बाद मिलने वाले भत्ते की राशि को होनहार बालिकाओं को पुरुष्कार के रूप में देते है। इस बार दिगडी ग्रुप ने जिपं सदस्य मर्तोलिया को जन नेता अवार्ड के रूप में पुरुष्कार देते हुए 11 हजार रुपये की राशि दी थी। इस राशि को भी मर्तोलिया ने होनहार बालिकाओ को देने की बात कही थी। उसके अनुरूप मुख्य शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद विद्यालयों के शिक्षको, अभिभावक संघ, ग्राम पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने बैठक कर 12 बालिकाओं के नाम फाइनल कर दिए है।
आज जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि ग्राम स्तर पर हुई बैठक में फाइनल किए गए नामो के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय कवाधार की कशिश ज्यैष्ठा, जैती की पूजा आर्या, दुम्मर की गरिमा बृजवाल, ढीलम की अक्षरा पाना, क्वीरी जिमिया की तनिशा रावत, दरांती की वैशाली बरफाल, दरकोट की चित्रा, राजकीय उच्चत्तर प्राथमिक विद्यालय दुम्मर की माही आर्या, शांतिकुंज की दीपाली आर्या, राजकीय कन्या उच्चत्तर प्राथमिक विद्यालय दरकोट की अंजलि आर्या, राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रांथी की रंजना कोरंगा, राजकीय बालिका इंटर कालेज नमजला की खुशबू मेहता को वर्ष 2021 का जिला पंचायत सदस्य पुरुष्कार के रूप में 1,100 रुपये नकद मिलेंगे।
मर्तोलिया ने बताया कि विद्यालयो का चयन हिंदी वर्णमाला के मुताबिक आ रहे ग्राम पंचायतों के क्रम से किया गया है।
मर्तोलिया ने कहा कि बालिका शिक्षा को पंख देने के लिए यह प्रयास एक न एक दिन भगीरथ साबित होगा। इन बालिकाओ को इनाम में कुछ उपयोगी बुक्स दिलाने के लिए देश की प्रतिष्ठित संस्था गूंज से सम्पर्क किया गया है।
कोविड का संक्रमण कम होता जा रहा है, इसके देखते हुए समारोह की तिथि घोषित की जायेगी।

Ad