भारत में लगातार कम हो रहा है कोरोना का संक्रमण: 111 दिन बाद 34 हजार 700 संक्रमित

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। बीते दिन देशभर में कोरोना के 34 हजार 703 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि पिछले 111 दिनों में सबसे कम हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 111 दिनों के बाद भारत में एक्टिव केस भी अपने निचले स्तर पर आ गए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 4 लाख 64 हजार 357 इलाजरत मरीज हैं।
अब देश में कुल संक्रमितों का 1.52 फीसदी एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 51 हजार 864 मरीज ठीक भी हुए हैं। लगातार 54 दिनों से कोरोना के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी बढ़कर 97.17 फीसदी पर पहुंच गई है।

Ad