देहरादून। उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने कहा कि कोरोना काल में लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है। उनकी प्राथमिकता है कि रोजगार पर अधिक से अधिक काम किया जाए।
राज्य के नए मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने आज सचिवालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला। मुख्य सचिव कार्यालय में पूर्व मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने उन्हें मुख्य सचिव का चार्ज सौंपा। वहां मौजूद शासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नए मुख्य सचिव को बधाई दी।
चार्ज संभालने के बाद मीडिया से रूबरू हुए मुख्य सचिव ने उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई। रोजगार का जिक्र किया, कहा कि अधिक से अधिक उनका फोकस रोजगार पर होगा, क्योंकि कोविड-19 में रोजगार सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कोई भी फाइल अथवा प्रस्ताव लटका ना रह जाए यह सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, अधिकारी अच्छा व्यवहार जनप्रतिनिधियों से करें और मीडिया के साथ भी समन्वय बनाए रखें ।
मुख्य सचिव ने सचिवालय के अफसरों के साथ भी अहम बैठक की जिसमें सरकार के द्वारा बनाई गई योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए