पिथौरागढ़। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पिथौरागढ़ के बेस अस्पताल में शीघ्र की स्टाफ की नियुक्ति कर इसे शुरू कर दिया जाएगा। ताकि सीमांत के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सकें। साथ ही मेडिकल कॉलेज व अन्य योजनाओं को भी शुरू किया जाएगा।
श्री धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद पिथौरागढ़ की विधायक चंद्रा प्रकाश पंत व विधायक प्रतिनिधि भूपेश पंत ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री को बताया कि पिथौरागढ़ में बेस अस्पताल की स्थापना में 60 करोड़ से अधिक रुपये खर्च हो चुके हैं। यह सीमांत जिले का सबसे बङा अस्पताल है। अस्पताल का 90 फीसदी काम भी पूरा हो गया है। जनहित में इस अस्पताल को शुरू किया जाए। इस अस्पताल से पिथौरागढ़ के अलावा चंपावत, बागेश्वर व नेपाल के लोगों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि सीमांत के इस अस्पताल को शीघ्र शुरू कराया जाएगा। यहां स्टाफ की तैनाती के लिए शीघ्र फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ जिले के साथ ही आसपास के लोगों के लिए यह अस्पताल जरूरी है।
विधायक प्रतिनिधि भूपेश पंत ने बताया कि मुख्यमंत्री को पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के लिए निवेदन किया गया। बताया कि 300 करोड़ से अधिक की इस योजना के लिए स्वीकृति मिल गई है। उत्तराखंड सरकार को 80 करोड़ रुपये मिल गए है। मेडिकल कॉलेज की डीपीआर तैयार है। उन्होंने इसके शिलान्यास का अनुरोध किया। इसके साथ ही बहुद्देशीय पाकिट को शुरू कराने व अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि वह शीघ्र ही पिथौरागढ़ की तमाम समस्याओं पर चचाॅ कर इनका समाधान कराया जाएगा। मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी शीघ्र होगा।