कई दशकों के संघर्ष के बाद अब चन्द्रकोट पहुंच जाएगी सङक, सैकङों लोगों की उपस्थिति में विधायक संजीव ने किया शिलान्यास

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के दूरस्थ बेतालों विकास खंड के जैना- चन्द्रकोट सङक को दो दशक बाद भारत सरकार के वन मंत्रालय से स्वीकृति मिल पाई। क्षेत्रीय विधायक संजीव आयॅ और स्थानीय लोगों के लंबे संघर्ष के बाद मिली स्वीकृति के उपरांत विधायक संजीव ने सैकडों लोगों की उपस्थिति में इस सङक का विधिवत शिलान्यास किया।
बेतालघाट के चन्द्रकोट क्षेत्र के लोग राज्य गठन सै पहले ही इस सङक की मांग कर रहे थे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने इसके लिए प्रस्ताव भी भेजा। सङक निर्माण में वन भूमि आडे आ रही थी। इस बीच सत्ता में भाजपा सरकार आने के बाद स्थानीय विधायक संजीव आर्य ने भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के साथ ही अन्य संबंधित विभागों से भी लगातार संपर्क साधा। लंबे प्रयासों के बाद भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने सङक निर्माण की स्वीकृति दे दी।
लगभग दो दशकों के संघर्ष के बाद केन्द्र सरकार से मिली स्वीकृति के बाद राज्य सरकार ने सङक निर्माण को एक करोङ 75 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे विधायक संजीव आर्य ने जैना – चन्द्रकोट मोटर मार्ग का शुभारम्भ किया। चन्द्रकोट के ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। कहा कि उनका सालों पुराना सपना अब पूरा होने जा रहा है। विधायक संजीव ने 2017 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आश्वासन दिया था कि अगर उन्हें विधानसभा नैनीताल के प्रतिनिधित्व का मौका मिला तो वह अवश्य यथासंभव चन्द्रकोट को मोटर मार्ग से जोड़ने का प्रयास करेंगे।

Ad