हल्द्वानी। कोविड नियमों का पालन नहीं कराने और पर्यटकों की भीड़ को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया है। गुरुवार को नैनीताल आ रहे सैकड़ों लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट नहीं होने के कारण वापस कर दिया गया। पुलिस के अनुसार दोपहर तक ही नैनीताल आ रहे 117 वाहनों को लौटाया गया है।
नैनीताल पुलिस ने नैनीताल की चेकपोस्ट पर अभियान चलाया हुआ है। एमबीआर बैरियर चोरगलिया, हल्द्वानी में बेल बाबा बैरियर, लालकुआं बैरियर, रामनगर में पीरुमदरा बैरियर, कालाढुंगी में गडप्पू बैरियर, नैनीताल की सीमा से लगे भवाली में क्वारब बैरियर पर सख्ती से चेकिंग शुरू कर दी गई है। इस दौरान नैनीताल आ रहे 579 वाहनों में सवार 1680 लोगों की जांच की गई। इसमें से 117 वाहनों में सवार 350 लोगों के पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट नहीं थी। ऐसे लोगों को चेकपोस्ट से ही वापस कर दिया गया।