हल्द्वानी। कोरोना कर्फ्यू में ढील देने कै बाद पिछ्ले हफ्ते नैनीताल और आसपास टूरिस्टों की भीङ के बाद हाईकोर्ट की टिप्पणी के देखते हुए अब पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को पर्यटकों की ज्यादा भीङ देख आज पुलिस नै नैनीताल जिले की सीमा पर सख्ती की। वर्तमान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
इसी क्रम में आज नैनीताल की सीमाओं से लगे विभिन्न बैरियर(एमबीआर बैरियर चोरगलिया, बेल बाबा बैरियर टीपीनगर हल्द्वानी, सुभाष नगर बैरियर थाना लालकुआं, हल्दुआ/मालधन बैरियर रामनगर, गडप्पू बैरियर कालाढूंगी, क्वारब बैरियर भवाली, धानाचूली बैंड मुक्तेश्वर के माध्यम से जनपद नैनीताल की सीमा में प्रवेश करने वाले कुल 586 वाहनों में सवार 1815 व्यक्तियों की चेकिंग की गई। जिनमें से कोविड-19 टेस्ट (आरटी पीसीआर/रैपिड एंटीजन टेस्ट) कराकर ना आने वाले कुल 266 व्यक्तियों के 82 वाहनों को जनपद की सीमाओं से वापस भेजा गया। जनपद की सीमाओं में कुल 504 वाहनों सहित 1550 यात्रियों पर्यटकों को प्रवेश दिया गया है।
नैनीताल जिला पुलिस ने जिले में भ्रमण पर आने वाले समस्त यात्रियों/पर्यटकों से अनुरोध किया है कि नैनीताल भ्रमण से पूर्व स्वयं की कोविड-19 से संबंधित टेस्ट अवश्य कराएं एवं भ्रमण के दौरान कोविड-19 संबंधी रिपोर्ट पुलिस/स्वास्थ्य विभाग की चेकिंग के दौरान दिखाकर सहयोग करें। साथ ही कोरोना महामारी की चेन तोड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सभी स्थानों पर कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। बिना कारण भीङ लगाने वालों पर भी नजर रखी जाएगी। पुलिस अफसरों का कहना है कि अभी कोरोना की दूसरी हर समाप्त नहीं हुहै। कम जरुर हुई है तीसरी लहर की आशंका है। ऐसे में सावधानी जरुरी है।