हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम की चार यूनियनों ने आज देहरादून आई एस बी टी में मीटिंग कर एक मोर्चा बनाकर निगम/सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,देहरादून में आयोजित बैठक में निगम बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय का विरोध किया गया,जिसमे निगम कर्मचारियो को आधा वेतन देने का विरोध,विशेष श्रेणी /संविदा कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन,और इनका नियमितीकरण किया जाय,अन्य कर्मचारी की भांति निगम कर्मचारियो को गोल्डन कार्ड की सुविधा,ऋण समितियो का रुका भुकतान दिया जाय,ए सी पी कटौती को तत्काल रोका जाय,हिमाचल राज्य की तरह निगम को 500 करोड़ अनुदान की व्यवस्था बजट में की जाय इसके अलावा उत्तराखंड परिवहन निगम का राजकीय करण किया जाय,कोविड -19 की चपेट में आये कर्मचारियों का भुगतान किया जाय,साथ ही उनके परिजनों को मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी दी जाय। इसके अलावा बैठक में कई निर्णय लिये गये,16 जुलाई के कार्यबहिष्कार के बाद 16 जुलाई को मोर्चे की वर्चुअल बैठक आयोजित की जायेगी उसके बाद उसमें आगे की योजना पर निर्णय लिया जायेगा, बैठक में रोडवेज इम्पलाइज यूनियन के महामंत्री रविनन्दन कुमार, एस टी एस सी के प्रदेश अध्यक्ष राम किशनु राम,उत्तराखंड निगम मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सहदेव सिंह,उत्तराँचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी को सर्वसम्मति से चारो को सयोंजक चुना गया,इस मौके पर के पी सिंह ,सहेंद्र पाल सिंह भी मौजूद थे,