उत्तराखंड में नए जिला सूचनाधिकारियों को जिलों में मिली तैनाती,गिरजा शंकर जोशी को हल्द्वानी मीडिया सेंटर प्रभारी का जिम्मा

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। शासन ने प्रदेश में तमाम जिला सूचना अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। राज्य में सभी नव नियुक्त जिला सूचनाधिकारियों को जिलों में तैनात कर दिया गया है।
गिरिजा शंकर जोशी के पास चंपावत के जिला सूचना अधिकारी का कार्यभार था, जिससे उन्हें अब मुक्त कर दिया गया है। अब वह सूचना निदेशालय देहरादून और संबंध मीडिया सेंटर हल्द्वानी के प्रभारी रहेंगे। जिला सूचना कार्यालय पौड़ी में तैनात वीरेंद्र सिंह राणा प्रेस सूचना ब्यूरो मीडिया सेंटर देहरादून भेजे गए हैं। इसी तरह जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में तैनात ज्योति सुंदरियाल को भी देहरादून भेजा गया है। वीरेश्वर तोमर को सूचना निदेशालय देहरादून से जिला सूचना कार्यालय रुद्रप्रयाग भेजा गया है। धीरज कार्की को सूचना निदेशालय देहरादून से सूचना कार्यालय चंपावत भेजा गया है। कुंदन कुमार को सूचना निदेशालय से उत्तराखंड राज्य सूचना केंद्र नई दिल्ली भेजा गया है। अनुज कुमार सूचना निदेशालय देहरादून से जिला सूचना कार्यालय चमोली, सत्यपाल सिंह देहरादून से जिला सूचना कार्यालय अल्मोड़ा, योगेश पोखरियाल सूचना निदेशालय से सूचना कार्यालय पौड़ी गढ़वाल, श्रीमती द्विनीता शर्मा देहरादून से सूचना कार्यालय टिहरी गढ़वाल, प्रियंका जोशी देहरादून से जिला सूचना कार्यालय नैनीताल, क्षितिज शर्मा देहरादून से जिला सूचना कार्यालय बागेश्वर, कर्मवीर सूचना निदेशालय देहरादून से जिला सूचना कार्यालय उत्तरकाशी और संतोष चांद को सूचना निदेशालय देहरादून से जिला सूचना कार्यालय पिथौरागढ़ भेजा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad