अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी अब गुजरात जेल में हुआ शिफ्ट

Ad
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह कहा जाने वाला कुख्यात अपराधी अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी अब गुजरात की जेल में रहेगा। पीपी को गुजरात में वर्ष 2004 के एक पुराने आपराधिक मामले में अल्मोड़ा जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिफ्ट किया गया है। वहीं, पीपी की शिफ्टिंग को लेकर जेल अफसर कुछ भी कहने से बचते दिखे।

एक समय में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का दाहिना हाथ रहा कुख्यात प्रकाश पांडे उर्फ पीपी मूल रूप से रानीखेत का निवासी है। रानीखेत में लीसे और शराब तस्करी से जुर्म की दुनिया में आया पीपी की एक समय तक मुंबई से लेकर दुबई और वियतनाम तक दहशत थी। पीपी के खिलाफ एक मामला गुजरात के वलसाड जिले में भी चल रहा है। जहां उसके खिलाफ धारा 364 ए, 365, 384, 302, 201, 120 बी के तहत सुनवाई होनी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad