एसटीएफ ने 25 लाख रुपए की स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही की है। भारी मात्रा में हेरोईन बरामद कर एक शातिर तस्कर की गिरफ्तारी की। एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा थाना पुलभट्टा पुलिस के साथ मिलकर एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 200 ग्राम हेरोईन की खेप बरामद की।
एसएसपी एसटीएफ के दिए गए दिशा निर्देशों पर एसटीएफ कुमायूँ युनिट द्वारा की गयी बड़ी कार्यवाही 25 लाख रुपए कीमत की हेरोईन बरामद की। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एसटीएफ कुमायूँ यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ आर.बी. चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में उत्तराखण्ड एसटीएफ की टीम द्वारा पुलभट्टा थाने की टीम को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलभट्टा के बरा क्षेत्र से एक तस्कर तसब्बर हुसैन पुत्र अकबर हुसैन निवानी ग्राम सैजना थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर को करीब 200 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की इस कार्यवाही में हेड कांस्टेबल गोविंद बिष्ट की विशेष भूमिका रही।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि यह हेरोईन( स्मैक ) सैजना निवासी मोहम्मद हसन और वह बरेली से लाये हैं जिसे बेचने के लिए सितारगंज जा रहे थे। मोहम्मद हसन फरार हो गया । मौ0 हुसैन और वह यहाँ आसपास के क्षेत्रों में काफी वर्षों से स्मैक( हैरोइन ) की सप्लाई कर रहे हैं। वह पेशे से दर्जी है और घर पर ही सिलाई का काम करता है।
एसटीएफ टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। पूर्व में थाना किच्छा में अभियुक्त के ऊपर लड़ाई-झगड़ा मारपीट , आर्म्स एक्ट व गोकशी के मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
अभियुक्त तसब्बर हुसैन पुत्र अकबर हुसैन निवानी ग्राम सैजना थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर, उम्र- 50 वर्ष है। 200 ग्राम हेरोईन(स्मैक) बरामद की।

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम में उप निरीक्षक केजी मठपाल, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश भगत .हेड कांस्टेबल गोविंद बिष्ट, जगपाल सिंह रविन्द्र बिष्ट, किशोर कुमार, कांस्टेबल गुरवंत सिंह, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, थाना पुलभट्टा पुलिस टीम के अपर उप.निरी.प्रकाश चंद्र, कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad