सेवा संकल्प फाउंडेशन का चिकित्सा शिविर: एक हजार से अधिक लोगों का हुआ ईलाज, मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी गीता धामी ने किया शुभारंभ

Ad
ख़बर शेयर करें -

चंपावत। यहां के प्रसिद्ध घटकू मंदिर के पास आज जहां मंदिर से धूप अगरबत्ती की खुशबू आ रही थी, तो इसी स्थान के कुछ ही दूरी पर सेवा व समर्पण की महक के संगम से यह संदेश निकल रहा था। इस संसार में दीन दुखियों की सेवा से बड़ा कोई धर्म और कर्म नहीं है | वही व्यक्ति महान होता है जो दूसरों की खुशियों में अपनी खुशियां तलाशता है|

मौका था यहां सेवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिनी विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ का। चंपावत को हिमालयी राज्यों का मॉडल जिला बनाने के सूत्रधार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां यहां की तस्वीर व लोगों की तकदीर बदलने का बीड़ा उठाया है वही उनकी धर्मपत्नी गीता धामी ने सेवा संकल्प फाउंडेशन के माध्यम से उत्तराखंड के लोगों को स्वस्थ रखने के साथ बीमार लोगों के चेहरों में मुस्कान लाने का अपना इरादा जाहिर किया हैं,जिसकी शुरुआत आज यहां घटकू मंदिर में पूजा अर्चना एवं लोक देवता का आशीर्वाद लेने के साथ की गई| धरणी फाउंडेशन की ट्रस्टी गीता जी ने कहा कि यदि कोई परेशान व्यक्ति आपके पास आता है तो हमें उसके विश्वास को बनाए रखने के लिए उसकी ऐसी सेवा करनी है की आंखें तो हमारी हो लेकिन आपकी सेवा से दूसरे व्यक्ति की आंखों से आंसू आए| मैंने इसी अवधारणा से धरणी के इस कार्य की शुरुआत की है| जिसमें दिल्ली के नामी अपोलो हॉस्पिटल के अलावा अन्य स्थानों के डॉक्टरो के दल द्वारा यहां निशुल्क चिकित्सा दी जा रही है |
उन्होंने यहां सेवा देने आए चिकित्सा दल का स्वागत करते हुए कहा वह व्यक्ति कितने महान होते हैं जो अपने कार्यों व्यवहार से दूसरों को खुशियां बाटकर स्वयं खुश होते हैं शिविर में एक हजार से अधिक लोगों का मुक्त उपचार किया गया |क्षेत्रीय लोगों की दिक्कतों को देखते हुए शिविर में मानसिक रोगियों का भी उपचार करने के लिए यहां विशेष रूप से चिकित्सक आए हुए थे| शिविर में लोगों को 150 चश्मा एक दर्जन कान सुनने की मशीने, व्हीलचेयर, वैशाखी आदि सामग्री निशुल्क वितरित की गई।

इन चिकित्सकों द्वारा दी गई अपनी विशिष्ट सेवाएं|

चंपावत| निशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ शिविर का कुशल संयोजन सीएमओ डॉo- देवेश चौहान की देखरेख में किया गया जिसमें मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ के प्रिंसिपल एवं वरिष्ठ बाल लोग विशेषज्ञ डॉ अजय आर्य, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ एमके पंत,अपोलो हॉस्पिटल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ जीके सुमन, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूनम वशिष्ठ, फिजिशियन डॉ दीपक वत्स,एवं डॉ संस्कृति वत्स, जिला चिकित्सालय के ईएनटी सर्जन डॉ नरेंद्र सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ धनंजय पाठक, आदि शामिल थे शिविर के संचालन में मुख्यमंत्री के निजी सचिव बीसी तिवारी,एवं पंकज सिंह, मनमोहन सिंह बोहरा,विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी अध्यक्ष प्रेमा पांडे, सचिन जोशी, शंकर पांडेय, अनिल जोशी,कैलाश अधिकारी,योगेश जोशी, विनीता फ्रत्याल, गोविन्द सामन्त एवं तमाम लोगों ने अपना सहयोग दिया
इस महान कार्य के लिए आज गीता धामी ने खूब लोगो की दुआएं बटोरी।  कार्यक्रम का संचालन डॉ बीसी जोशी ने किया|।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad