हरिद्वार ,वृक्षारोपण करके सादगी पूर्ण मनाया जन्मदिन ,भारतीय किसान संघ उत्तराखंड के प्रदेश संगठन मंत्री सुकर्मपालसिहँराणा ने अपना जन्मदिन गत वर्ष की भांति 10 जुलाई अर्थात 10 पौधे लगाकर हरिद्वार जनपद की लक्सर तहसील के अकोढाखुर्द मैं जामुन गिलोय तुन आंकड़ा आंख्वूआ बैकन. के साथ तुलसी शहीत दर्जनों छायादार फलदार और ओषधिय पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया ,
इन दर्जनों समय-समय पर देखभाल करके पूर्ण सुरक्षा की जाएगी इस अवसर पर भारतीय किसान संघ उत्तराखंड के पूर्णकालिक कार्यकर्ता सत्यपाल राणा जी पूर्व मंत्री महक सिंह पवार जिला कार्यसमिति सदस्य आजाद सिंह पवार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, और सभी ने संकल्प लिया कि हमें भी अपने जन्मदिन पर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जिस तारीख का जन्मदिन है ,कम से कम उसने पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करेंगे ,
इस अवसर पर संगठन मंत्री सुकर्मपालसिहँराणा ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सभी शुभचिंतक कार्यकर्ताओं को अपने जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं स्वागत अभिनंदन और उनको परिवार सहित दीर्घायु की कामना परम पिता परमेश्वर से की आप सब भी जिओ हजारों साल और आप सब का भी 100 वर्ष का होगा, एक साल उन्होंने सदस्यता तथा ग्राम समिति विकासखंड जिला समिति के शीघ्र गठन की अपील की भारत माता की जय गौ माता की जय भगवान बलराम की जय जय जवान जय किसान का ट्वीट कर सभी का हृदय से आधार व्यक्त किया है,