शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली शिक्षिका भारती भण्डारी को मेवाड़ विश्वविद्यालय चितौड़गढ़ ने शिक्षा शास्त्र विषय में दी पीएचडी

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली शिक्षिका/शोधकर्ती भारती भण्डारी को मेवाड़ विश्वविद्यालय चितौड़गढ़ राजस्थान द्वारा शिक्षा शास्त्र विषय में शोध उपाधि (पीएच.डी.) प्रदान की गई। उनका शोध विषय “विद्यालयी शिक्षा में योग शिक्षा की स्थिति का अध्ययन: नैनीताल जिले के विशेष संदर्भ में” था। उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. सविता भण्डारी के निर्देशन में पूरा किया।
उन्होंने अपनी शोध परियोजना में विद्यालयी शिक्षा प्रणाली में आधुनिक परिवर्तनों और नवाचारों पर गहन अध्ययन किया। उनका यह शोध कार्य विद्यालयी शिक्षा में अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

उनके इस शोध कार्य को कई शिक्षाविदों और शिक्षा विशेषज्ञों द्वारा काफी सराहा गया है।
अपनी इस उपलब्धि पर भारती भण्डारी ने कहा, “यह उपाधि मेरे लिए गर्व की बात है। मैं भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, नवचेतना एवं नव प्रयोगों से योगदान देने के लिए तत्परता से तैयार हूँ।”

उनकी इस सफलता पर इंस्प्रेशन कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन के डायरेक्टर दीपक बल्यूटिया, चेयरपर्सन श्रीमती गीतिका बलूटिया, प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा धानिक, जिला शिक्षा मंत्री जूनियर हाई स्कूल डॉ. डी एन भट्ट, डॉ. केदार पलड़िया, पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष कैलाश भगत, सचिव मणिपुष्पक जोशी, डॉ. प्रवीण रौतेला, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा, ट्रिनिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य ललित जोशी, डॉ. दीपक मेहता, डॉ. रोहिताश गंगवार, डॉ दीपक पालीवाल, प्रो. प्रवीण कुमार तिवारी, डॉ. दिनेश कांडपाल, डॉ. नीरज कांडपाल, नालेज जंक्शन के डायरेक्टर सौरभ उप्रेती, रमेश परगाई, प्रथमा इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मनोज गुरुरानी, महेंद्र बिष्ट,‌ डॉ. अखिल चिलवाल, सुश्री दीप्ति बरौला, गणेश सिंह, संजय जैन, डॉ. गायत्री मठपाल, डॉ. प्रमीला नागिला, श्रीमती मोना बिष्ट, डॉ. रूपा पालीवाल, विनय कुमार जोशी, ललित कर्नाटक आदि शिक्षाविदों ने उन्हें बधाई दी है।

कहा की उनका यह शोध भविष्य में विद्यालयी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल व ट्रांसपोर्ट महासंघ ने भी हर्ष जताया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad