महापौर गजराज बिष्ट को मिला लायंस क्लब सम्मान, बच्चों के खेलने को पार्क निर्माण का दिलाया भरोसा

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सामाजिक संस्था लायन्स क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी ने सफलता के शानदार 30 वर्ष कार्यक्रम का आयोजन रामपुर स्थित होटल राज पैलेस के सभागार में किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट एवं पार्षद राजेंद्र अग्रवाल मुन्ना का स्वागत क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी , फर्स्ट लाइन लेडी अनीता अग्रवाल,सचिव मुकेश गुप्ता, निशुल् अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष डॉक्टर अनुज अग्रवाल ,संजय गर्ग, मधुकर श्रोत्रिय ने किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेताओं को मुख्य अतिथि गजराज बिष्ट द्वारा सम्मानित किया गया ।
महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र माचिस की तीली से आई लव यू बनाना रहा ,इसका संचालन स्नेहा अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर तोल मोल के बोल, अंक काट प्रतियोगिता ,बेस्ट टाइमिंग, लकी ड्रॉ , आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। लकी ड्रा के अंतर्गत कूपन नंबर 128 115 ,102, 124 ,127 के विजेताओं बीना राकेश वर्मा, रूपाली मुकेश गुप्ता, प्रिया पंकज अग्रवाल, साधना अशोक जैन , को मुख्य अतिथि महापौर गजराज सिंह बिष्ट द्वारा सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर स्मार्ट कपिल अवार्ड 4 वैवाहिक दंपतियों को प्रदान किया गया। नन्हे बालक दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अक्षत स्नेहा अग्रवाल ने महापौर के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि उत्तराखंड में इस वर्ष राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हुआ और हमारे प्रदेश ने 100 से अधिक पदक जीते, इसलिए नवनिर्वाचित महापौर निवेदन है कि हल्द्वानी के समस्त वार्डों में कम से कम एक चिल्ड्रन पार्क अवश्य बनवाएं ,ताकि हम सब बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल सकें और भविष्य में पदक जीत सके। अक्षत अग्रवाल के इस निवेदन पर महापौर ने अपने नगर के विभिन्न पार्षदों के माध्यम से पार्क एवं गौशाला के निर्माण का आश्वासन दिया । लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी की ओर से नवनिर्वाचित महापौर गजराज सिंह बिष्ट को लायंस हल्द्वानी गौरव सम्मान के तहत शाल उड़ाकर ,स्मृति चिन्ह एवं बुके क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, सचिव मुकेश गुप्ता ,निशुल् अग्रवाल,मधुकर संजय गर्ग,डॉ अनुज एवं अन्य पदाधिकारियो ने सम्मानित किया ।इसी क्रम में रामपुर रोड वार्ड नंबर 19 के पार्षद राजेंद्र अग्रवाल मुन्ना को भी लायंस क्लब की ओर से शाल उड़ा कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी के अलावा मुकेश गुप्ता ,निशुल्, संजय गर्ग डॉक्टर अभिषेक मित्तल, डॉ अनुज, अनीता, मधुकर श्रुतिय, प्रदीप ,पवन ,राखी विशाल अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल मुकेश अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल ,राकेश वर्मा , अक्षत, सांविका,अंशील वर्मा, प्रोफेसर सौरभ अग्रवाल ,पंकज अग्रवाल, प्रेक्षा अभिनव बिश्नोई, रागिनी मोहित गुप्ता , आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, स्नेहा, डॉक्टर अनुज अग्रवाल ने बारी बारी से किया। कार्यक्रम के पश्चात महापौर एवं पार्षद सहित सभी सदस्यों ने सामूहिक सहभोज का आनंद लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad