हल्द्वानी। वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुभानु अस्पताल द्वारा निशुल्क आंखों का शिविर लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के आसपास के सभी लोगों ने कैंप का लाभ उठाया। अस्पताल से आए डॉक्टर ने गहनता से जांच की। साथ ही मुफ्त में दवाइयां भी वितरण की गई।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता निखिल सुनाल व विद्यालय के प्रबंधक डॉ विकल बवाड़ी द्वारा यह कैंप क्षेत्र के लोगों के लिए लगाया था जो की सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंत में निखिल सुनाल द्वारा सबका आभार व्यक्त किया व विद्यालय प्रबंधक डॉ विकल बवाड़ी द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी इसी प्रकार से क्षेत्रवासियों के लिए निशुल्क कैंप लगाए जायेंगे ।






