हल्द्वानी। गुर्दा रोगियों के लिए एक बड़ी खबर। एम्स, नई दिल्ली और मैक्स, वैशाली जैसे प्रतिष्ठित अस्पतालों में वर्षों तक अपनी सेवाएं दे चुके प्रसिद्ध गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ गुप्ता अब हल्द्वानी के मशहूर साईं मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. गुप्ता के साईं मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में शामिल होने से हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों के गुर्दा रोगियों को अब इलाज के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें अपने शहर में ही विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।
डॉ. गुप्ता गुर्दा रोगों के निदान और उपचार में माहिर हैं। वे किडनी ट्रांसप्लांट में भी दक्षता रखते हैं और उन्होंने कई जटिल मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाया है। हल्द्वानी क्षेत्र में वे गुर्दा रोगों के निदान की सर्वोच्च डिग्री डी.एम. (नेफ्रोलॉजी) के एकमात्र धारक हैं।
साईं हॉस्पिटल की टीम में डॉ. गुप्ता के शामिल होने के अवसर पर एक गुर्दा रोग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 से 50 रोगियों ने निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया। रोगियों ने डॉ. गुप्ता की विशेषज्ञता और सौम्य व्यवहार की सराहना की।
हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. मोहन सती ने कहा कि डॉ. गुप्ता के आने से हॉस्पिटल की गुर्दा रोग विभाग को और मजबूती मिलेगी और क्षेत्र के रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि उनके यहां आयुष्मान और गोल्ड कार्ड धारकों को डायलिसिस की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाएगी






