
लोहाघाट। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रमुख समाज सेविका दिया गुरुरानी उर्फ दिया दीदी ने उन महिलाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जिनके न पति हैं ना बच्चे हैं, जो साहस एवं अपने पुरुषार्थ के बल पर जीवन यापन कर रही है। यहां दीदी ने रीठा साहिब के समीप रहने वाली स्वर्गीय बचीनाथ की धर्मपत्नी सीता देवी को सम्मानित किया। इस अवसर पर तमाम अन्य महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। उधर लोहाघाट के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सम्मान के लिए आमंत्रित तीलु रौतेली पुरस्कार प्राप्त रीता गहतोड़ी ने अपने सम्मान के बदले अनुसूचित जाति की महिला शांति गोरखा को अपने स्थान पर सम्मानित करने को कहा। जिसने घोर गरीबी के बावजूद भी सड़क में पड़ी एक अबोध बच्ची को गोद लेकर उसे पढ़ा लिखा कर बड़ा किया। रीता का कहना था कि शांति ने जो कार्य किया है ऐसा सौभाग्य ईश्वर बहुत कम महिलाओं को ही देते हैं।






